ओमी मिश्रा
सिद्धि संवाददाता – सदर, उन्नाव
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन होना,साथ ही राष्ट्रीय बेटी दिवस के दिन बेटियों को समानता,स्वीकार्यता और आधारभूत अधिकारों की मान्यता के पैरोकार,परम् श्रध्देय दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता जी,सिटी मैजिस्ट्रेट चंदन पटेल जी,अधिवक्ता रेनू तिवारी जी,जिला युवा अधिकारी विनीत जी,राज्य प्रशिक्षक बेचेलाल जी,करूनेश कुमार व्यायाम प्रशिक्षक पंचायत राज युवा कल्याण विभाग ने रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया!
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने.यू.के,उन्नाव सोनी राजपूत,सुमित कुमार, कुलदीप लोधी, संजय, रुचि, गीतांजली, अनिल कुमार, कैलाश, आशीष मिश्रा, ,स्वाति,पूजा इत्यादि सैकड़ों युवाओं की उपस्थिति में,फ्रीडम रन का आयोजन किया गया