आज ओम ऑटो मोबाइल के 28 वी वर्ष गांठ बड़ी धूम धाम मनाई गई

0
223

ओमी मिश्रा

सिद्धि संवाददाता – सदर, उन्नाव

आज ओम ऑटोमोबाइल उन्नाव बाई पास स्थित 28 वीं वर्षगांठ बड़े धूमधाम से मनाई गई इस मौके पर टीवीएस के मालिक हरिओम सिंह , श्रीमती सरोज सिंह, राघवेंद्र सिंह ,कौशलेंद्र सिंह, रामेंद्र सिंह , मुन्ना सिंह अवधूत, संजय उपाध्याय, आयशर रीजनल मैनेजर विवेक शुक्ला , आरके दीक्षित ,अन्य लोग उपस्थित रहे।