सिद्धि संवाददाता -बाराबंकी
आज श्री राम जानकी मन्दिर लाजपत नगर निकट कोतवाली बाराबंकी में हिन्दू सेना संगठन की विशाल बैठक हुई ।जिसमे मुख्य अतिथि हिन्दू सेना संगठन की आन बान शान और कट्टर हिंदुत्व रक्षक माननीय श्री अमित शुक्ला जी प्रदेश महामंत्री हिन्दू सेना उत्तर प्रदेश का जोरदार भव्य स्वागत सैकड़ों हिन्दू भाईयों द्वारा किया गया । प्रदेश महामंत्री जी ने हिंदुत्व की विचार धारा अपने मुखारविंदु से हिन्दू भाइयों को मार्गदर्शन दिया । हिन्दू सेना बाराबंकी के जिलाध्यक्ष श्री संतोष कौशल जी ,महामंत्री श्री अभिषेक सोनी जी ,जिला उपाध्यक्ष श्री पवन पांडेय जी ,जिला मंत्री श्री शुभम सिंह जी, वरिष्ठ प्रवक्ता ललित राज़ सिंह और नगर अध्यक्ष श्री चक्रेश गुप्ता जी के अगुवाई में हिन्दू सेना संगठन की विशाल बैठक हुई जिसमे उन्नाव जिला अध्यक्ष ओमी मिश्रा, महासचिव रितेश तिवारी, सचिव अनिल मिश्रा भी उपस्थित रहे । जैदपुर विधानसभा से हिन्दू सेना के अध्यक्ष श्री दिलेराम रावत जी, निर्मल , नीतीश वर्मा, अमर कृष्ण,प्रदीप वर्मा जी और श्री विपिन कुमार वर्मा जी सूरतगंज विधानसभा से श्री लवकुश तिवारी जी ,श्री देवनारायण मिश्र भगवत नारायण मिश्रा जी और आलापुर से अमर सिंह जी हरख से श्री सूरज पटेल जी शशांक वर्मा जी रामनगर विधानसभा से प्रवेश राजपूत के साथ तमाम साथियों ने पहुंचकर हिन्दू सेना बाराबंकी संगठन को मजबूत करने की शपथ ली ।