घने कोहरे के बीच सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, एसडीएम व एएसपी ने किया पैदल गश्त

0
151

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

जनपद में लगातार पड़ रहे घने कोहरे को देखते हुए सड़क सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से सघन निरीक्षण अभियान चलाया। एसडीएम सदर क्षितिज द्विवेदी एवं एएसपी/सीओ नगर दीपक यादव ने कोतवाली सदर पुलिस बल के साथ करोवन मोड़ तथा मगरवारा क्षेत्र में पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया।
गश्त के दौरान अधिकारियों ने प्रमुख चौराहों व सड़क मार्गों पर चल रहे दोपहिया व चारपहिया वाहनों की जांच की। विशेष रूप से वाहनों में लगाए गए रिफ्लेक्टर टेप एवं यलो लाइट की स्थिति को परखा गया। जिन वाहनों में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं पाया गया, उनके चालकों को मौके पर ही चेतावनी देते हुए आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों ने वाहन चालकों से अपील की कि कोहरे के दौरान धीमी गति से वाहन चलाएं, पर्याप्त दूरी बनाए रखें तथा हेडलाइट व इंडिकेटर का सही उपयोग करें। एसडीएम सदर ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य चालान करना नहीं बल्कि दुर्घटनाओं को रोकना है। वहीं एएसपी/सीओ नगर ने स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पैदल गश्त के चलते क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता दिखाई दी, जिससे आमजन में सुरक्षा का संदेश गया। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि कोहरे के दौरान यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।