बढ़ती ठंड व शीतलहर में जिलाधिकारी गौरांग राठी का औचक निरीक्षण, रैन बसेरों व अलाव की व्यवस्थाओं की परखी हकीकत, असहायों को कंबल वितरित

0
36

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

जनपद उन्नाव में बढ़ती ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी ने पुलिस अधीक्षक श्री जय प्रकाश की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद उन्नाव के अंतर्गत संचालित रैन बसेरों एवं अलाव की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरों की साफ-सफाई, ठहरने की क्षमता, पेयजल, प्रकाश, शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की जानकारी ली और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से प्रभावित असहाय, गरीब एवं निराश्रित राहगीर व्यक्तियों को कंबल का वितरण किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ठंड के मौसम में कोई भी गरीब, असहाय अथवा निराश्रित व्यक्ति खुले में बैठा, सोता या टहलता हुआ न दिखाई दे। ऐसे सभी व्यक्तियों को तत्काल नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरों में पहुंचाकर सुरक्षित रूप से ठहराया जाए।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उन्नाव को निर्देशित किया कि यदि किसी रैन बसेरे की क्षमता पूरी हो जाए तो वैकल्पिक व्यवस्था के तहत एक वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, जिससे जरूरतमंद व्यक्तियों को दूसरे रैन बसेरे में तुरंत भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता हुआ नहीं मिलना चाहिए।

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि भ्रमण कर अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा गरीब व असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव जलते हुए मिलने चाहिए, ताकि ठंड से किसी को परेशानी न हो।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी दशा में कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो। प्रशासन की यह जिम्मेदारी है कि जरूरतमंदों को समय रहते सहायता उपलब्ध कराई जाए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उन्नाव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।