अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
विजय दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, पूर्व सैनिकों एवं नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों के अद्वितीय बलिदान को नमन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विजय दिवस केवल एक ऐतिहासिक दिन नहीं, बल्कि यह भारतीय सेना के शौर्य, साहस और पराक्रम का प्रतीक है। उन्होंने जनपद के सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों को विजय दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा में सैनिकों का योगदान अतुलनीय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में 1971 के युद्ध में भारतीय सेना की ऐतिहासिक विजय का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारे वीर सैनिकों की गौरव गाथा आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति और सेवा की प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने पूर्व सैनिकों के कल्याण एवं पुनर्वास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रशासन की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, पूर्व सैनिक, उनके परिजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरा कार्यक्रम देशभक्ति, सम्मान और गौरवपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।





























