अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
जनपद उन्नाव के ब्लॉक सिकंदरपुर सरोसी स्थित सम्भर खेड़ा देवारा कलां धाम बाबा बीरभद्रेश्वर मंदिर प्रांगण में चातुर्मास के दौरान आयोजित 108 अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्पन्न हुआ। यह अखंड पाठ 12 अगस्त 2025 से 11 दिसंबर 2025 तक निरंतर चला। आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि कार्यक्रम के मुख्य यजमान ग्राम देवारा खुर्द निवासी अनंत लाल पाल रहे।
मंदिर कमेटी के आचार्य स्वतंत्र प्रकाश द्विवेदी (पूती महाराज) ने बताया कि अखंड पाठ की पूर्णाहुति के उपरांत 12 दिसंबर को भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक, 13 दिसंबर को बाबा बीरभद्रेश्वर का रुद्राभिषेक, बाबा बर्फानी का पूजन, विशाल हवन एवं भव्य श्रृंगार का आयोजन किया गया। वहीं 14 दिसंबर को प्रभु की इच्छा तक भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। इसके पश्चात 15 दिसंबर को मानस प्रेमियों का सम्मान समारोह भी संपन्न कराया गया।
मंदिर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य नंदकिशोर चौहान ने कहा कि बाबा बीरभद्रेश्वर की पूजा से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। श्रीरामचरितमानस मानव जीवन को आदर्श मार्ग दिखाने वाला महान ग्रंथ है, जिसमें भगवान श्रीराम को मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में प्रस्तुत किया गया है। सात कांडों में विभाजित यह ग्रंथ जीवन के प्रत्येक चरण में संयम, त्याग और कर्तव्य का संदेश देता है।
सम्मान समारोह के दौरान सैकड़ों साधु-संतों को माला, पुष्पवर्षा, ऊनी कंबल एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रमुख रूप से डीगंबर राजगीरी नागा बाबा, महंत जहरगीरी शंकर जी महाराज, संजय गिरी उर्फ तान बाबा, लल्लन गिरी बाबा, रामौतार गिरी, किन्नर अखाड़े से श्रीमहंत सोनू, मुस्कान, मन्नत सहित अनेक संत-महात्मा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश युवा समाजसेवी टीम के संस्थापक/अध्यक्ष अमित यादव, समाजसेवी रामप्रताप सिंह (रिटायर्ड दरोगा), हरेन्द्र यादव, ध्रुवलाल साहू (पत्रकार) सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
संचालक शिव प्रसाद चौहान ने बताया कि वैदिक मंत्रोच्चार, भजन-कीर्तन और रामायण पाठ से पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। प्रतिदिन भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण एवं हनुमान जी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर पुण्य लाभ अर्जित किया।




























