खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू द्वारा विकासखंड के समस्त मान्यता प्राप्त

0
88

*पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला सिद्धि टुडे प्रयागराज उo, प्रo,*

कौशांबी सिराथू विद्यालय की यू डायस संबंधित प्रगति, अपार आईडी निर्माण तथा निशुल्क शिक्षा अधिकार अधिनियम 25% हेतु समस्त विद्यालयों की मैपिंग हेतु आवश्यक मीटिंग की गयी। जिसमें समस्त विद्यालयों को अपने समस्त अवस्थापना सुविधाओं को संतृप्त किए बिना अथवा गैर मान्यता प्राप्त कक्षाओं को चलाने हेतु कठोर चेतावनी दी गयी, उन्होंने बताया कि यदि विकासखंड में कहीं भी मानक विहीन अथवा अमान्य विद्यालयों का संचालन पाया गया तो संबंधित प्रबंधक के खिलाफ जुर्माने के साथ-साथ FIR की भी कार्यवाही की जायेगी साथ ही समस्त प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि अपने विद्यालय में अध्यनरत समस्त बच्चों की अपार आईडी अनिवार्य रूप से 5 तारीख तक बनाना सुनिश्चित करें। उन्हें यह भी बताया गया कि उनकी कक्षा एक में अध्यनरत छात्रों का 25% अनिवार्य रूप से निम्न आय वर्ग के बच्चों के लिए आवंटित होना है, जिस हेतु समस्त विद्यालयों को अपने आप को आरटीई पोर्टल पर मैप करना अनिवार्य है। समस्त विद्यालयों के प्रबंधकों के द्वारा प्रस्तुत की गयी समस्याओं का समाधान भी बैठक में किया गया। मीटिंग में बताया गया की समस्त विद्यालय बिना टीसी के किसी भी बच्चे को एडमिशन ना दें जिससे कि यू डाइस में नजर आ रही जन्म तिथि से संबंधित विसंगतियों से बचा जा सके साथ ही डुप्लीकेसी को भी खत्म किया जा सके।
बैठक में 92 विद्यालयों के प्रबंधक उपस्थित रहे।