₹20 में झूलों का मज़ा, उन्नाव में सजा सिंगापुर जहाज ग्रेट एंटी मिनी मेला

0
147

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

जिले में मनोरंजन और खरीदारी का बेहतरीन अवसर लेकर सिंगापुर जहाज ग्रेट एंटी मिनी मेला की शुरुआत हो गई है। यह मेला करोवन मोड़ के आगे टीवीएस एजेंसी के सामने सजा है। पहले ही दिन बड़ी संख्या में लोग परिवार सहित पहुंचे और झूलों व प्रदर्शनी का आनंद लिया।

मेले में सभी छोटे-बड़े झूले मात्र ₹20 में उपलब्ध हैं, जो बच्चों और युवाओं को खासा आकर्षित कर रहे हैं। इसके साथ ही मेले में बुर्ज खलीफा प्रदर्शनी और अन्य रोचक झांकियां भी लगाई गई हैं, जो दर्शकों को आकर्षित कर रही हैं।

मनोरंजन के साथ-साथ खरीदारी की भी पूरी व्यवस्था की गई है। यहां फास्ट फूड स्टॉल, महिलाओं और बच्चों के खिलौने, कॉस्मेटिक, किचन सामग्री, और स्टेशनरी सामान उचित दामों पर उपलब्ध हैं।

स्थानीय लोग मेले से काफी खुश नजर आए। निवासी राकेश कुमार ने बताया, “बच्चों को झूले बहुत पसंद आ रहे हैं और हमें घर का उपयोगी सामान भी यहीं पर आसानी से मिल रहा है।” वहीं रीना वर्मा ने कहा, “ऐसा मेला परिवार के साथ घूमने और खरीदारी करने का सुनहरा अवसर है।”

आयोजकों का कहना है कि यह मेला कई दिनों तक चलेगा। उनका कहना है, “हमने मनोरंजन और खरीदारी दोनों का विशेष ध्यान रखा है ताकि परिवार सहित लोग यहां आकर आनंद ले सकें।”

मेले की रौनक से पूरा इलाका गुलजार हो उठा है। दिन ढलते ही झूले और स्टॉल्स पर भीड़ उमड़ पड़ती है। बच्चे, महिलाएं और युवा सभी वर्ग यहां पहुंचकर मस्ती और शॉपिंग का लुत्फ उठा रहे हैं।

कुल मिलाकर, मेले के चलते इलाके में चहल-पहल और रौनक बढ़ गई है, जिससे बाजार और आस-पास का माहौल उत्सव जैसा नजर आ रहा है।