किसानों ने खाद की समस्या को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

0
542

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

जिले के किसानों ने सर्व सनातन उत्थान सेवा समिति के किसान प्रकोष्ठ के बैनर तले खाद की लगातार किल्लत को लेकर शनिवार को जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी समस्याओं को अनदेखा कर रही है और कालाबाजारी को रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने कहा कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। सरकार किसान विरोधी रवैया अपना रही है और उनकी परेशानियों को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हैं कि कई किसान आत्महत्या तक करने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन सरकार बेपरवाह बनी हुई है।

प्रदेश अध्यक्ष तन्मय श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानों की समस्याओं और दायित्वों का जिस तरह से अपमान किया जा रहा है, वह निंदनीय है। उन्होंने मांग की कि खाद वितरण व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाए और कालाबाजारी पर सख्त रोक लगाई जाए ताकि किसानों को उचित मूल्य पर खाद मिल सके।

ज्ञापन सौंपने वालों में अशोक अवस्थी, जिला अध्यक्ष छोटेलाल मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मैकूलाल रावत, प्रदेश अध्यक्ष (युवा) रत्नेश त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमी मिश्रा, अधिवक्ता समिति जिला अध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला, जिला महामंत्री सुशांत मिश्रा, संगठन मंत्री के.के. त्रिपाठी, बांगरमऊ विधानसभा प्रभारी विशाल द्विवेदी, किसान सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष अजय पांडे समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।