*आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौके पर मौत,महिला खेत में कर रही थी धान रोपाई*

0
45

*पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला*
*ब्यूरो – सिद्धि टुडे, कौशाम्बी*

कौशाम्बी – करारी थाना क्षेत्र के ज़मदुआ गांव में शुक्रवार दोपहर आसमान से बरसी आफत ने महिला की जिंदगी छीन ली। काले बादलों के बीच हल्की गड़गड़ाहट के साथ गिरी आकाशीय बिजली से एक महिला की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई। मृतका खेत में रोपाई व गुड़ाई का काम कर रही थी। तभी यह हादसा हो गया। जमदुआ निवासी 52 वर्षीय केशरी देवी पत्नी छेदीलाल अपने गांव के खेत में गुड़ाई का काम कर रही थी इसी दौरान तेज चमक और गड़गड़ाहट के साथ बिजली आ गिरी। केशरी देवी झुलस गईं और मौके पर उनकी मौत हो गई थी।
हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया है। बच्चों का रो रोकर हाल बेहाल है। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।