रामलला के दरबार में यूथ आइकॉन सिद्धि जौहरी ने मांगा सफलता का आशीर्वाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि दर्शन के बाद ‘वेदांतर्ष’ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हुईं सम्मानित

0
68

सिद्धी संवाददाता–अयोध्या

देश की प्रख्यात यूथ आइकॉन एवं प्रेरणादायी वक्ता सिद्धि जौहरी मंगलवार को अयोध्या पहुंचीं, जहां उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया और आचार्यों से आध्यात्मिक संवाद कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दर्शन उपरांत उन्होंने अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत का अवलोकन कर उसे “देश की आध्यात्मिक चेतना की धरोहर” बताया।

इस अवसर पर सिद्धि जौहरी महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम ‘वेदांतर्ष’ में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचीं, जहां उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “आज के युवाओं को सिर्फ तकनीकी और शैक्षणिक ज्ञान नहीं, बल्कि आत्मिक संतुलन और आध्यात्मिक जागरूकता की भी आवश्यकता है। जब युवा अपने उद्देश्य और आंतरिक शांति को पहचान लेते हैं, तभी वे सच्चे नेता और संवेदनशील नागरिक बन पाते हैं।”

उन्होंने कहा कि ऐसे विश्वविद्यालय का पावन अयोध्या भूमि पर स्थापित होना, भारत की युवा पीढ़ी के लिए “एक अनमोल रत्न” की तरह है। अपने संबोधन में सिद्धि ने अपने संघर्षों और प्रेरणादायक जीवन यात्रा को भी साझा किया, जिससे छात्रों और उपस्थित जनों को प्रबल उत्साह और दिशा मिली।

कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त अयोध्या, एनआईओएस के रीजनल डायरेक्टर पीयूष प्रसाद, विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, तथा डायरेक्टर डॉ. रतीश गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने सिद्धि जौहरी के विचारों की सराहना की और उन्हें युवा प्रेरणा बताया।