आईजीआरएस में मंझनपुर चायल तहसील अव्वल,271 पर सिराथू

0
63

पुष्पेन्द्र कुमार शुक्ला
सिद्धि संवाददाता कौशाम्बी

कौशाम्बी पश्चिम शरीरा प्रदेश स्तरीय जनसुनवाई रैंकिंग में मंझनपुर चायल तहसील को प्रथम स्थान मिला और सिराथू तहसील 271 पायदान पर रही। इसमें सदर एसडीएम एसपी वर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दिया।प्रदेश में जनसुनवाई से संबंधित शिकायतों का जनवरी में शत प्रतिशत निस्तारण किया गया। साथ ही राजस्व विभाग के अन्य कार्यों एग्री स्टैग, वरासत, आय, जाति, निवास आदि में अच्छा कार्य किया गया। इसके लिए नायब तहसीलदार मंझनपुर मोबिन अहमद,नायब तहसीलदार करारी ओम प्रकाश सिंह,नायब तहसीलदार अथर्वन मधु जैन सहित सभी कानूनगो,लेखपाल, कंप्यूटर ऑपरेटर सदर एसडीएम व तहसीलदार सिद्धांत कुमार ने तहसील के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपलब्धि के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए भविष्य में कर्मठता के साथ गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए उपलब्धि प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया ।