पुष्पेन्द्र कुमार शुक्ला
सिद्धि संवाददाता कौशाम्बी
कौशाम्बी स्वास्थ्य उपकेंद्र गोराजू में सोमवार को हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की 28 गर्भवती महिलाओं की विशेष कैंप लगाकर स्वास्थ्य की जांच की गई। वहीं आवश्यकतानुसार महिलाओं को दवा भी दी गई। इससे मातृ, शिशु मृत्यु दर में कमी भी आएगी। सरसवां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रसून जायसवाल ने बताया कि गोराजू उपकेंद्र के अंतर्गत 200 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई इनमें उच्च जोखिम गर्भावस्था की स्थिति वाली 28 गर्भवती महिलाएं पाई गईं। जिनका उपचार करके परामर्श दिया गया और उन्हें बताया गया कि प्रतिदिन पौष्टिक भोजन करें। भोजन में विटामिन, प्रोटीन, हरी सब्जी, कैल्शियम, आयरन भरपूर मात्रा में ले। गर्भवती महिलाओं को दो केला, एक सेब का भी वितरण किया गया।इस मौके पर हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर रामसिंह,डॉ मनोज चौरसिया, सीएचओ रीमा सिंह,समाजसेवी विनोद सिंह आदि रहे।