अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो–सिद्धि टुडे, उन्नाव
उन्नाव। आगामी होली और रमजान के त्योहारों को शांति, सौहार्द और सुरक्षित वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की उपस्थिति में जिला पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभ्रांत नागरिकों, धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में विभिन्न धर्मगुरुओं और गणमान्य व्यक्तियों ने होली पर्व पर निकलने वाले जुलूसों, मेलों और होलिका दहन स्थलों पर संभावित समस्याओं और उनके समाधान के लिए सुझाव रखे। इस पर डीएम गौरांग राठी ने सभी को आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों और सुझावों का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी और डीपीआरओ यह सुनिश्चित करें कि होली पर्व से पहले सभी होलिका दहन स्थलों की सफाई, पेयजल आपूर्ति और सड़कों की मरम्मत कर दी जाए।
सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद
डीएम ने एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि होली के जुलूस, मेले और संवेदनशील होलिका दहन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने संवेदनशील इलाकों का सामूहिक रूप से निरीक्षण करने और जरूरत पड़ने पर निरोधात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।
विद्युत आपूर्ति और चिकित्सा सुविधाओं पर विशेष जोर
डीएम ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि सभी होलिका दहन स्थलों के आसपास बिजली के तारों की जांच कर ली जाए और त्योहारों के दौरान 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा, विद्युत आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए 24 घंटे कंट्रोल रूम संचालित करने का निर्देश दिया गया।
साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जिले के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को शहर में छुट्टा जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और पशु चिकित्सालयों में डॉक्टरों की उपलब्धता बनाए रखने के लिए कहा गया।
सड़क सुरक्षा और मिलावटखोरी पर सख्ती
डीएम ने कहा कि डामर की सड़कों पर होलिका दहन न किया जाए, जिससे सड़कें क्षतिग्रस्त न हों। सभी होलिका दहन स्थलों पर बालू और पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए गए कि मिलावटखोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जाए, लेकिन सैंपलिंग केवल जनहित में हो, किसी दुकानदार का शोषण न किया जाए।
यातायात विभाग को निर्देश दिया गया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हेलमेट अनिवार्य करने का अभियान चलाया जाए। डीएम ने लोगों से अपील की कि वे बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं।
एसपी ने दी सख्त हिदायत, डीजे और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान
बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कहा कि डीजे संचालक केवल निर्धारित मानकों के अनुसार ही ध्वनि स्तर पर डीजे बजाएं। डीजे बुकिंग की सूचना लोकल थाने में देना अनिवार्य होगा। साथ ही, किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक और माहौल खराब करने वाले गाने बजाने पर पूरी तरह रोक रहेगी।
उन्होंने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने के निर्देश देते हुए कहा कि छेड़खानी, छींटाकशी या महिलाओं पर टिप्पणी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके अलावा, अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
एकता और भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार: डीएम
बैठक के अंत में डीएम गौरांग राठी ने सभी जनपदवासियों को होली और रमजान की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्योहारों को संयम, मानवता, संवेदनशीलता, शालीनता और भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि उन्नाव की गंगा-जमुनी तहजीब को बनाए रखें और एकता व सौहार्द की मिसाल पेश करें।
बैठक में सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम (वि/रा) सुशील कुमार गोंड, एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज, सीओ सदर सोनम सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, समाजसेवी और विभिन्न संगठनों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





























