कामिनी झा
सिद्धि संवाददाता नई दिल्ली
बागपत के माजरा गांव में राष्ट्रीय एकलव्य सेना द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया ,जिसमे उत्तर प्रदेश दिल्ली व राजस्थान सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय बुजुर्ग उपस्थित रहे!
सभा को परम सम्माननीय एकलव्य सेना के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष ने संबोधित किया! एवम माजरा गांव के अनुज कश्यप प्रधान जी को एकलव्य सेना के जिलाध्यक्ष बागपत बनाया गया!
इस अवसर पर सर्व समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया!और संगठन में अपनी सदस्यता सुनिश्चित का संगठन को मजबूती देने का भरोसा दिलाया!इस सभा के दौरान गांव के लोगों में बताया की नजदीक के गांव कंडेरा में कुछ दिन पहले एक समाज के व्यक्ति के घर की कच्ची छत टूट गई थी,जिस कारण बच्चे दब गए थे, और परिवार गरीबी से जूझ रहे है ।इस पर एकलव्य सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष कश्यप जी ने सभा में घोषणा करते हुए कहा,मुझे राजनीति या थोते भाषण नही देना आता है,ऐसे लोगों की मदद करना हमारा पहला कर्तव्य है!
और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी अपने तमाम साथियों के साथ कंडेरा पहुंचे!तुरंत रुपए नकदी और मकान की छत का पूरा पैसा खुद के उपर लेकर त्वरित गरीब के घर की छत डलवा दी जाएगी ऐसा आश्वासन दिया!
समाज में परिवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को दुआएं दी।इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कोषाध्यक्ष रामकल्याण कश्यप जी महासचिव पवन निषाद राष्ट्रीय सलाहकार अजय अहीर युवा संगठन कार्यकर्ता रोकी निषाद संगठन प्रवक्ता अरविंद राज कश्यप राजवीर सिंह दिल्ली जयवेंद्र कश्यप बंबोली अनिल कश्यप ठेकेदार किशनपुर बरोल नारी शक्ति नाजरीन इदरीश दिल्ली, दादा पूरन कश्यप माजरा सुखवीर कश्यप माजरा अनुज कश्यप माजरा एवं सैकड़ों लोग मौजूद रहे!



























