विजय रथ यात्रा के दौरान अपने नेता को एक झलक देखने के लिए जगह-जगह स्वागत हुआ

0
333

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव,

सफीपुर उन्नाव। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अपनी समाजवादी विजय रथयात्रा को लेकर मंगलवार को सफीपुर पहुंचे जहाँ उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। जगह-जगह अपने नेता को देखने के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता जोश में नजर आए।सपा मुखिया ने प्रचार करने के साथ ही चुनावी समीकरणों को साधने की कवायद करते हुए मंहगाई डिग्री कालेज खोलने की बात की। संबोधन के दौरान नेताओं के बैठने वाला मंच भरभरा कर गिर पड़ा लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। इस सभा के दौरान उन्नाव हरदोई मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम दिखा। इस दौरान सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सूबे की वर्तमान सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्हें झूठा और महा झूठा करार दिया। और बताया कि यह ऐसा योगी बाबा है जो सुबह से झूठ बोलना शुरू करता है और शाम तक महा झूठ बोलकर समाप्त करता है। इस दौरान तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने सपा शासनकाल की योजनाओं पर भाजपा द्वारा शिलान्यास का जाने का आरोप लगाया। सभा स्थल पर उपस्थित भीड़ से गदगद पूर्व मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह के मध्य कहा कि उनकी सरकार आने पर निराश्रित विधवाओं की पेंशन 3 गुना की जाएगी। मंहगाई पर बढ़ती कीमतों और किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य ना मिलने का भी बिपक्ष पर तंज कसते हुए सफीपुर के छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए सफीपुर में डिग्री कॉलेज खुलवाने का भरोसा दिलाया। कन्नौज के व्यापारी की चैन के संदर्भ में अखिलेश यादव ने भाजपा को कटघरे में खड़ा किया उनका कहना था कि जांच करा ली जाए तो पियूष जैन की असलियत सामने आ जाएगी कौन सपाई है।सपा की जनसभा में मुख्य रूप से मंच पर जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव,अन्ना महाराज,स्वरित चौधरी, राम कुमार, इरफान सोलंकी, आनंद भदौरिया, अमिताभ बाजपेई,नसीम अहमद, मकसूद अली, राम शंकर पाल,मनोज रावत,अजेंद्र अवस्थी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता सहित आल्हा गायक शीलू सिंह राजपूत ने भी आल्हा गायन के माध्यम से मंच साझा किया।