धनतेरस पर विमल द्विवेदी ने दिव्यांगों ,जरुरतमंदो सहित सफाई कर्मियों में बांटे उपहार

0
210

ओमी मिश्रा

सिद्धि संवाददाता – सदर, उन्नाव

आज धनतेरस पर हिन्दू जागरण के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी के नेतृत्व में मंच के पदाधिकरियों द्वारा दिव्यांगों ,जरुरतमंदो सहित सफाईकर्मियों को अंग वस्त्र ,मिठाई व दीपावली की आवश्यक वस्तुये बांटी I

विमल द्विवेदी ने बताया की आज दीपावली से पूर्व धनतेरस पर नगर के बड़े हनुमान मंदिर के बाहर बैठे जरुरत मंदो,दिव्यांगों व नगर को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाहन करने वाले नगर पालिका के सफाई कर्मियों सहित मोची का काम करने वालो में दीपावली की आवश्यक वस्तुओ सहित अंग वस्त्र ,मिठाईया व उपहार बाँट दिवाली की खुशिया साझा की गयी I

उन्होंने कहाँ की हिन्दू जागरण मंच का प्रयास है की कोई भी जरुरत मंद परिवार ऐसा न रहे जो दीवाली न मना सके ये सब भी अपने है और हम सब का दायित्व है कि इन सब के घर भी दिवाली हो उन्होंने आमजनमानस से अपील की अपने आसपास ऐसे लोगो की चिंता करे व उनके साथ त्योहारों की खुशिया साझा करे I

इस दौरान के मंच के जिला ध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,महामंत्री विष्णु गुप्ता ,नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर ,नगर महामंत्री धमेंद्र शुक्ल ,युवा प्रभारी मनीष अवस्थी ,उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी ,उपाध्यक्ष शिवम् आज़ाद ,मंत्री अखिल मिश्रा , राहुल द्विवेदी, नगर मंत्री शुभम कनौजिया सहित मंच के पदाधिकारियों द्वारा जरुरतमंदो में उपहार बाँट दीपावली की दी शुभकामनाये i