विद्युत उपभोक्ताओं ने जमा किए बिल, समस्याओं का हुआ निस्तारण

0
215

दीपक मिश्रा

सिद्धि संवाददाता-उन्नाव

उन्नाव। जनपद क्षेत्र बिछिया के गांव जरगांव में बिजली विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपभोक्ताओं की समस्या का निवारण भी किया गया।
विद्युत विभाग द्वारा बकाया वसूली के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी के मद्देनजर सोमवार को विद्युत विभाग द्वारा बकायादारों के विद्युत बकाया पर सरचार्ज के रुप में धन राशि पर सौ प्रतिशत की छूट को लेकर ग्राम जरगांव में एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत कैंप लगाया गया। जिसमें उपभोक्ताओं के बिलों में किसी प्रकार की त्रुटि का मौके पर ही समाधान कर बिल जमा किया गया। विभाग की टीम ने घर-घर दस्तक देकर जिन उपभोक्ताओं के यहां मीटर नहीं थे या मीटर खराब थे उन्हें ठीक किया गया। दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने विद्युत बकाया बिल की 40 हजार से ज्यादा की वसूली की गई। खराब मीटर बदल कर लगाए। इस मौके पर जेई जुगराज सिंह रावत, तथा प्रधानपति शिवेंद्र त्रिवेदी, अमीन भानू शंकर, संदीप सिंह, जगन्नाथ , मोनू ,सुनील कुमार, राम कुमार लाइनमैन, रामचंद्र सहित लगभग टीम में 20 लोग मौजूद रहे।