गूगल की प्रतियोगिता में लखनऊ के दक्ष ने हासिल किया भारत में प्रथम स्थान

0
229

सिद्धि ब्यूरो

महामारी के बीच में जब सब कुछ बंद था, ऐसे में लखनऊ के संजय सिंह , एवं अर्चना सिंह के बेटे दक्ष में एक रिकॉर्ड बनाकर अपनी क्षमता का लोहा मनवाने के लिए दुनिया भर के लोगों को मजबूर कर दिया। गूगल की एक प्रतियोगिता होती है, जिसमें उसके दिए हुए शब्दों को कम से कम समय में याद करना होता है, इसी प्रतियोगिता में दक्ष ने अपने हुनर को दिखाते हुए MAXIMUM NUMBER NAMES RECALLED IN ONE MINUTE WHILE BEING UNFOLDED के तहत अंदर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2022 के लिए पुरस्कृत किया गया है।
दक्ष के पिता संजय सिंह एक बिजनेसमैन हैं , और उनकी माता अर्चना सिंह मेडिटेशन से संबंधित संस्था चलाती हैं और स्वयं एक मोटिवेशनल, मेडिटेशन स्पीकर है। दक्ष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।

दक्ष सिंह ने क्वाड्रिलियन, डुओडेसिलियन और ट्रिगिनटिलियन सहित दस से लेकर गूगल तक के 100 नंबरों के नामों को आरोही क्रम में याद किया।