साहित्यकार बाबू भगवती चरण वर्मा की 118 वी जयंती मनाई गई

0
219

अनुज कुमार गौड़

सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव

आज ग्रह नगर कस्बा सफीपुर में पदम् विभूषण साहित्यकार भगवती चरण वर्मा की 118 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।जयन्ती अवसर पर राज्यमंत्री मोहसिन रजा व विधायक बम्बालाल दिवाकर ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।राज्यमंत्री ने प्रतिमा पर छतरी व पुस्तकालय बनवाये जाने की घोषणा की।वही इस मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कवियों ने अपनी अपनी रचनाओं के माध्यम से बाबू जी को याद किया।
कस्बे में ही जन्मे उपन्यास सम्राट बाबू भगवती चरण वर्मा की 118 वीं जयंती उनके ग्रह नगर में धूमधाम से मनाई गई। भगवती चरण वर्मा पार्क पहुंच उनकी प्रतिमा पर राज्यमंत्री मोहसिन रजा व विधायक बम्बालाल दिवाकर ने माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित पर प्रकाश डाला।राज्यमंत्री ने कहा कि उनका बाबूजी की रचनाओं से नगर का ही नही उन्नाव जनपद के नाम पूरे देश मे जाना जाता है।उनका सौभाग्य है कि बाबू जी के नगर में उनका जन्म हुआ और प्रदेश सरकार में प्रतिनिधित्व कर जनता की सेवा का अवसर मिला है।अपनी निधि से बाबू जी की मूर्ति व पार्क का जीर्णोद्वार कराने के बाद पुस्तकालय व मूर्ति के ऊपर छतरी लगवाने की घोषणा की।इसके पूर्व राज्यमंत्री ने यहाँ मौजूद साहित्यकारों दिवाकर द्विवेदी,दिनेश उन्नवी,प्रमोद कुशवाहा आदि को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।वही राज्यमंत्री का व्यापार मंडल अध्यक्ष रामजी गुप्ता,महामंत्री संजीव गुप्ता,सर्वेश गुप्ता आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया।जयंती अवसर पर साहित्यकारों ने सुरेन्द्रनाथ पांडेय की अध्यक्षता मेबकाव्यपाठ का आयोजन किया।जिसमें कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से बाबू भगवती चरण वर्मा के व्यक्तित्व को सराहा।