यातायात कार्यालय परिसर में 24वीं बार भव्य खिचड़ी भोज, श्रद्धा और सेवा का दिखा संगम

0
193

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

जनपद उन्नाव के यातायात कार्यालय परिसर में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर परंपरागत खिचड़ी भोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। उन्नाव शहर स्थित यातायात कार्यालय, आईबीपी पेट्रोल पंप के निकट, आयोजित यह कार्यक्रम पिछले 24 वर्षों से लगातार अनवरत रूप से चला आ रहा है। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी 14 जनवरी 2026 को विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
इस सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन का संचालन प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी गुड्डू, शियराम एवं संतोष गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत यातायात कार्यालय परिसर में बने मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ की गई। पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया गया।

खिचड़ी भोज में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों, राहगीरों एवं श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन के दौरान सामाजिक सौहार्द और सेवा भावना का सुंदर उदाहरण देखने को मिला। इस अवसर पर यातायात विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे और अपनी सहभागिता निभाई।

पूरे आयोजन स्थल पर भक्तिमय एवं अनुशासित वातावरण बना रहा। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज में आपसी भाईचारा, सहयोग और सेवा भावना को मजबूत करने का माध्यम भी है। भविष्य में भी इस परंपरा को इसी तरह निरंतर और भव्य रूप से जारी रखा जाएगा।