अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो – सिद्धि टुडे, उन्नाव
लाइफ सेवर्स संस्था द्वारा जिला अस्पताल स्थित ब्लडबैंक में स्वर्गीय सरदार अजीत पाल सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मानव सेवा को समर्पित इस शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजय मिश्रा एवं समाजसेविका निम्मी अरोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम के आरंभ में उपस्थित अतिथियों एवं संस्था पदाधिकारियों ने स्वर्गीय सरदार अजीत पाल सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
रक्तदान शिविर में वेद प्रकाश साहू ने सर्वप्रथम रक्तदान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके बाद प्रखर निगम, संजीव सिंह, सुशील कुमार शुक्ला, मंजीत सिंह, अनुराग सिंह राठौर, जसपाल सिंह, अजय कुमार, वरुण सूरी एवं जसमीत सिंह ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. मनीष सिंह सेंगर, सोनी अवस्थी शुक्ला, बृजेश चंद्र शुक्ला, जनरैल सिंह, प्रभात सिंहा, आशीष शुक्ला, चेतन मिश्रा, डॉ. राजेश सिंह, निमेष पटेल, सोनी देवी, अजय कुमार, सुनील कुमार, पंकज कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
लाइफ सेवर्स संस्था के पदाधिकारियों ने रक्तदान को महादान बताते हुए आमजन से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की।





























