मकर संक्रांति पर बाजपेई परिवार द्वारा खिचड़ी भोज एवं कंबल वितरण का आयोजन

0
126

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे,उन्नाव

बाजपेई परिवार द्वारा पूर्वजों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हमारे घर के पूर्वजों के मंदिर उस्ताद बाबा एवं बजरंग बली जी के मंदिर परिसर में खिचड़ी भोज तथा जरूरतमंदों को कंबल वितरण का कार्यक्रम श्रद्धा एवं सेवा भाव के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही ठंड के मौसम को देखते हुए जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए, जिससे उन्हें राहत मिल सके।

कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रमोद बाजपेयी, प्रेम शंकर बाजपेयी, चंद्र शेखर बाजपेयी, राजा शंकर बाजपेयी, मनोज बाजपेयी, योगेश बाजपेयी, अभिषेक बाजपेयी, अभिनव बाजपेयी, क्रिदय बाजपेयी, गोपाल जी, लिटिल बाजपेयी, बीना बाजपेयी, पुष्पा बाजपेयी, सुप्रिया बाजपेयी, दीपिका, वेदांत बाजपेयी, वेदिका बाजपेयी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही सुनील शुक्ला, किरण शुक्ला, मेघा दीक्षित, बंटी दीक्षित सहित अन्य गणमान्य लोग एवं स्थानीय नागरिक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

बाजपेई परिवार के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन वर्षों से लगातार किया जा रहा है और आगे भी इसी प्रकार सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करते रहेंगे। उपस्थित लोगों ने इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।

कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।