मुख्य आरक्षी अलीशान बने सब-इंस्पेक्टर, यातायात विभाग में खुशी की लहर

0
253

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

उन्नाव यातायात विभाग में लम्बे समय से निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ सेवाएँ दे रहे मुख्य आरक्षी अलीशान को पदोन्नत कर सब-इंस्पेक्टर बनाया गया। दिनांक 8 जनवरी 2026 को क्षेत्राधिकारी नगर श्री अजय सिंह एवं यातायात प्रभारी श्री सुनील सिंह द्वारा उनके कंधों पर सितारे लगाकर उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

पदोन्नति के इस अवसर पर यातायात कार्यालय परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्य आरक्षी अलीशान की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने सेवा काल में कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जिम्मेदारी का परिचय दिया है, जिसके चलते उन्हें यह पदोन्नति प्राप्त हुई।

अपने साथी की सफलता पर यातायात स्टाफ के सभी कर्मचारियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। वहीं, नवप्रमोटेड सब-इंस्पेक्टर अलीशान ने अधिकारियों और सहकर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे नई जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे तथा यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने का प्रयास करेंगे।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने सब-इंस्पेक्टर अलीशान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।