अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
जहावर खेड़ा, जनपद उन्नाव निवासी संतोष जी के भाई का इन्डारगो कंपनी के पास हुई सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
घटना की सूचना मिलते ही विधायक पंकज गुप्ता पोस्टमार्टम हाउस, उन्नाव पहुँचे, जहां उन्होंने शोकाकुल परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। विधायक ने परिजनों को आश्वस्त किया कि इस कठिन समय में वे अकेले नहीं हैं और शासन-प्रशासन व संबंधित संस्थानों के माध्यम से हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।
इस दौरान विधायक पंकज गुप्ता ने एक्सीडेंट क्लेम, पारिवारिक लाभ योजना एवं किसान दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत मिलने वाले मुआवजे को शीघ्र दिलाने का भरोसा दिया।
साथ ही दिवंगत के बच्चों की पढ़ाई का खर्च, फैक्ट्री की ओर से देय मुआवजा तथा कंपनी से लगभग ₹5 से ₹6 लाख की सहायता राशि सुनिश्चित कराने के लिए प्रयास करने की बात कही।
विधायक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।





























