उन्नाव में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 124 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, चार गिरफ्तार

0
181

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

उन्नाव जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिला आबकारी अधिकारी श्री अनुराग मिश्र ने बताया कि आबकारी निरीक्षक निशांत सिंह (क्षेत्र-4, पुरवा) एवं आबकारी निरीक्षक प्रतिभा सिंह (क्षेत्र-5, बीघापुर) द्वारा अपने हमराहियों एवं स्थानीय पुलिस स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।
टीम ने तहसील पुरवा अंतर्गत ग्राम जेरा (थाना मौरावां) तथा तहसील बीघापुर अंतर्गत ग्राम गढ़ाकोला एवं कटहर (थाना पुरवा) में दबिश दी। इस दौरान कुल 124 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। मौके से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई के दौरान अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त लहन महुआ लगभग 250 किलोग्राम मौके पर ही नष्ट किया गया, जिससे क्षेत्र में अवैध शराब के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए आगे भी इस प्रकार की सघन कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि अवैध शराब से संबंधित किसी भी सूचना को तत्काल प्रशासन तक पहुंचाएं, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके।