अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की गरिमामयी उपस्थिति में महिला जिला चिकित्सालय के SNCU (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) वार्ड में नवजात बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी ‘बाई पैप’ मशीन स्थापित की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा केक काटकर इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी ने बताया कि जिले के अस्पतालों और सीएचसी स्तर पर जन्म लेने वाले कई नवजात शिशुओं में श्वास लेने की समस्या सामने आ रही थी। ऐसे मामलों में बेहतर इलाज के अभाव में बच्चों को अन्य जनपदों में रेफर करना पड़ता था। बाई पैप मशीन के स्थापित होने से अब श्वास संबंधी समस्याओं से जूझ रहे नवजातों को अपने ही जनपद में बेहतर और समय पर उपचार उपलब्ध हो सकेगा, जिससे बाहर रेफर करने की मजबूरी से भी राहत मिलेगी।
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली यह बाई पैप मशीन यूनिवर्सल हेल्थ केयर के सहयोग से प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त चिकित्सा विभाग के समन्वय से एक और बाई पैप मशीन शीघ्र ही स्थापित की जाएगी, जिससे SNCU वार्ड की सुविधाएं और सुदृढ़ होंगी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने भी इस पहल को नवजात शिशुओं के जीवन संरक्षण की दिशा में अहम कदम बताया और कहा कि इससे नवजात मृत्यु दर को कम करने में मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सालय के चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।





























