शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की 120वीं जयंती पर बदरका में भव्य आयोजन, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दी श्रद्धांजलि और विकास का संदेश

0
148

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी की 120वीं जयंती के अवसर पर विकासखंड सिकंदरपुर कर्ण के बदरका में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री बृजेश पाठक जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए और नमन किया।
इस अवसर पर माननीय विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता जी, माननीय विधायक श्री आशुतोष शुक्ला जी, जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी तथा पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश सिंह जी ने भी शहीद आज़ाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा झंडारोहण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों पर आधारित प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उपमुख्यमंत्री जी ने प्रदर्शनी का भ्रमण कर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली। इसके बाद आईसीडीएस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कराया गया तथा गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली प्रदान कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।
मंच पर पहुंचकर माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शहीद चंद्रशेखर आज़ाद भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे महान नायक थे जिन्होंने अंग्रेजों की जड़ों को हिला दिया। उन्होंने विषम परिस्थितियों में भी साहस और दृढ़ संकल्प का परिचय दिया तथा देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है, उत्तर प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है और युवा शक्ति देश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है।
इस अवसर पर विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता जी, विधायक श्री आशुतोष शुक्ला जी एवं जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री अनुराग अवस्थी जी ने भी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन और आदर्शों पर अपने विचार व्यक्त किए। अंत में माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा दिव्यांग कल्याण विभाग के अंतर्गत दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की गई तथा गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद स्मारक ट्रस्ट समिति के महामंत्री श्री राजेश शुक्ला जी, श्री आनंद किशोर शुक्ला जी, डॉ. अशोक बाजपेई जी, श्री गौरव अवस्थी जी सहित प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, संगठन के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।