अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे,उन्नाव
पुलिस लाइन परिसर में संचालित परिवार परामर्श केंद्र में विभिन्न थानों में पंजीकृत पति-पत्नी विवादों के मामलों की सुनवाई की गई। परामर्श एवं आपसी संवाद के माध्यम से दंपतियों के बीच चल रहे मनमुटाव को दूर करते हुए आपसी सहमति से समझौता कराया गया, जिसके बाद उन्हें सकुशल विदा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह का सलाहकार मंडल द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया तथा नववर्ष की शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने उपस्थित दंपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी युगल गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे का साथ दें और अपने परिवार को सुख-समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ाएं।
प्रशिक्षु आईपीएस संचित शर्मा ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर परिवार परामर्श केंद्र की कार्यप्रणाली की सराहना की। इस दौरान सीओ क्राइम प्रदीप मौर्य, आरआई सचिन राय, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमारी, उप निरीक्षक मिथलेश वर्मा व मधु श्रीवास्तव, आरक्षी चिंतन व अंशू रानी सहित सलाहकार मंडल प्रभारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव मौजूद रहे।
सलाहकारों राजेन्द्र सिंह सेंगर, अबरार हुसैन, प्रभा यादव, डॉ. मनीष सिंह सेंगर, शिल्पी श्रीवास्तव, सबीहा उमर, डॉ. एस.के. पांडेय, डॉ. शशि रंजना तथा सहयोगियों शिवेंद्र सिंह चौहान व अंकित रघुवंशी के संयुक्त प्रयास से कुल 9 वादों में से 5 दंपतियों की आपसी सुलह के बाद सकुशल विदाई की गई।
महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रेखा सिंह, आरक्षी पूजा चौधरी व सुहावना द्वारा 4 मामलों में, सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत मिश्रा एवं हेल्प डेस्क आरक्षी शिखा व दुर्गेश द्वारा 2 मामलों में, बांगरमऊ से सलाहकार अबसार अली व सगीर अहमद खां तथा आरक्षी सेविका द्वारा 2 मामलों में, वहीं सोहरामऊ थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय, आरक्षी तरुण व सोनिया द्वारा 2 दंपतियों की विदाई कराई गई।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. आशीष श्रीवास्तव व डॉ. मनीष सिंह सेंगर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मंचासीन अतिथियों को सभी सलाहकारों का परिचय कराते हुए बताया कि उन्नाव परिवार परामर्श केंद्र ने बीते वर्ष पूरे प्रदेश में सर्वाधिक विदाइयाँ कराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।





























