अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे,उन्नाव
बिछिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम घटोरी में कथित रूप से ईसाई मिशनरियों द्वारा हिंदू समाज के लोगों का अवैध धर्मांतरण कराए जाने के आरोपों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया। संगठन के जिला संयोजक नितिन शुक्ला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गांव पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रशासन से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की।
नितिन शुक्ला ने आरोप लगाया कि भोले-भाले ग्रामीणों को प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया जा रहा है, जो न केवल कानून के विरुद्ध है बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी बिगाड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की आस्था से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं ने मौके पर नारेबाजी करते हुए प्रशासन से तत्काल जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते अवैध गतिविधियों पर रोक नहीं लगाई गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता कर ज्ञापन सौंपे जाने की भी जानकारी दी गई।





























