अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
जनपद के तौरा गांव में आज आस्था, श्रद्धा और सेवा का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब लगभग 70 वर्ष पुराने हनुमान जी के प्राचीन मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ विधिवत पूजन के साथ किया गया। इस पावन कार्य में सर्व सनातन उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाते हुए
पूजन-अर्चन के साथ श्रमदान भी किया मंदिर लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था, जिसे देखते हुए क्षेत्र के सनातन प्रेमियों एवं सामाजिक संगठनों ने इसके पुनरुद्धार का संकल्प लिया। पुनर्निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों और श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर मंदिर निर्माण प्रबंधक एवं विश्व हिंदू परिषद (अवध प्रांत) के मठ-मंदिर प्रमुख रामू द्विवेदी ने सर्व सनातन उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश शुक्ला का पुष्पमाला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। साथ ही किसान उत्थान सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय पांडे को भी सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सौहार्दपूर्ण और भक्तिमय वातावरण बना रहा।
पुनर्निर्माण के इस पावन अवसर पर क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियां, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से नीरज गुप्ता (ब्लॉक प्रमुख, बिछिया), दुर्गेश द्विवेदी (एडवोकेट), राजेंद्र द्विवेदी, राजू सिंह, भोला सिंह, विपिन द्विवेदी, ज्ञानी मिस्त्री, राम सुमेर यादव, अलोपी यादव, बाबूलाल लोधी, मुकेश शुक्ला एवं जयशंकर सहित अनेक श्रद्धालु शामिल हुए।
सनातन संस्कृति को सशक्त करने का संकल्प
श्रद्धालुओं ने मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए आस्था का केंद्र बताया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने कहा कि हनुमान मंदिर का पुनरुद्धार केवल एक निर्माण कार्य नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति, परंपरा और सामाजिक एकता को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने सभी सहयोगियों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी ऐसे धार्मिक और सामाजिक कार्य निरंतर जारी रहेंगे।
कार्यक्रम के समापन पर हनुमान जी की आरती के साथ प्रसाद वितरण किया गया, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल बना रहा।






























