अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
रायबरेली रोड स्थित मनोर कामना मंदिर के पास भौनी खेड़ा चौराहे पर दो दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना में एक गौवंश की मृत्यु हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के जिला गौ-रक्षा प्रमुख विकास प्रजापति तत्काल मौके पर पहुंचे। उनके साथ बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता अभिषेक राठौर सहित अन्य सदस्य भी घटनास्थल पर उपस्थित हुए।
घटना स्थल पर मृत गौवंश की अवस्था को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने बिना देर किए JCB की व्यवस्था करवाई और पूरे सम्मान के साथ मृत पशु का अंतिम संस्कार कराया। इस दौरान बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि गौवंश के साथ आदरपूर्ण व्यवहार हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपरा का हिस्सा है।
स्थानीय लोगों ने इस कार्य के लिए बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहल समाज में संवेदनशीलता और पशु सम्मान की भावना को बढ़ावा देती है। लोगों ने यह भी बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में मरने वाले पशुओं के लिए आमतौर पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता, ऐसे में बजरंग दल द्वारा किया गया यह प्रयास प्रशंसनीय और अनुकरणीय है।



























