राजकीय हाईस्कूल,आसीवन पश्चिम, उन्नाव में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन

0
334

सत्यम सिंह चौहान
मंडल संपादक – सिद्धि टुडे

आसीवन/मियागंज/लखनऊ

राजकीय हाईस्कूल, आसीवन पश्चिम, उन्नाव में आज वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह, उल्लास और गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री शुजा उर्रहमान सफवी (शुजा), श्री हाफिज खान (सामाजिक कार्यकर्ता, आसीवन) एवं विशिष्ट अतिथिगण — श्री अरविंद कुरील (प्रधानाचार्य), श्री अदनान हाफिज (प्रधानाचार्य), श्री परशुराम जी (प्रधानाध्यापक, कम्पोजिट विद्यालय, आसीवन) — द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।

इस अवसर पर सम्मानित विशिष्ट अतिथि श्री सत्यम जी पत्रकारिता जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा और अधिक बढ़ गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता देवी ने सभी अतिथियों का स्वागत व्यक्त करते हुए विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों — स्वागत गीत, समूह नृत्य, नाटक, नृत्य-नाटिका, योग-प्रदर्शन एवं देशभक्ति गीतों — ने उपस्थित जनसमुदाय को भावविभोर कर दिया। साथ ही विद्यालय के करियर हब, पंख पोर्टल तथा नवीन शिक्षण पद्धतियों से जुड़ी उपलब्धियों का अवलोकन भी कराया गया, जिसे अभिभावकों एवं अतिथियों ने अत्यंत सराहा।

इस अवसर पर शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। सम्मान प्राप्त करते समय विद्यार्थियों के चेहरों पर उत्साह, आत्मविश्वास और गर्व की चमक स्पष्ट झलक रही थी।

मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों को सही लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ सतत आगे बढ़ने का संदेश दिया। इसी क्रम में प्रधानाचार्य श्री अरविंद कुरील ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय में शिक्षा के साथ कौशल विकास एवं कैरियर मार्गदर्शन की पहल को सराहनीय बताया तथा इसे विद्यार्थियों की प्रतिभा संवर्धन का सशक्त मंच कहा।

प्रधानाचार्या श्रीमती ममता देवी ने विद्यालय परिवार, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि विद्यालय की यह शैक्षणिक और सांस्कृतिक यात्रा आगामी वर्षों में और अधिक समृद्ध एवं प्रभावशाली होगी।

वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं — श्रीमती शीला, श्रीमती शकीबा, श्रीमती शिप्रा सिंह, श्रीमती कृष्णा कुमारी तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कु. नेहा सैनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।