उन्नाव में सर्व सनातन उत्थान सेवा समिति का प्रदर्शन — कठोर कार्रवाई की मांग

0
72

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

सर्व सनातन उत्थान सेवा समिति उन्नाव, उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में आज एक ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें आरोप लगाए गए कि आई.ए.एस. अधिकारी संतोष वर्मा द्वारा जाति सूचक अशब्दों का प्रयोग किया गया। इस कथित अपमानजनक व्यवहार के खिलाफ समिति सहित विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव कार्यालय पहुँचकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की तथा एक औपचारिक ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान महिला संगठन ब्राह्मण सभा की प्रतिनिधियों के साथ-साथ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश मिश्रा, ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष प्रभाकर मिश्रा, एवं व्यापार मंडल उन्नाव के अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने कहा कि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा जाति आधारित अपशब्दों का उच्चारण न केवल मानवीय गरिमा के विरुद्ध है, बल्कि समाज में विभाजन पैदा करने का प्रयास भी है।

सभा में वक्ताओं ने संतोष वर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि ऐसे समाज-द्रोही व्यक्तियों को दंडित किया जाना आवश्यक है, ताकि देश में सौहार्द, भाईचारा एवं सामाजिक शांतिपूर्ण वातावरण कायम रह सके। सर्व सनातन उत्थान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने कहा कि सनातन धर्म से जुड़े लोग हमेशा से देश में एकता एवं राष्ट्रवाद को बढ़ावा देते आए हैं, लेकिन कुछ तत्व केवल सामाजिक तनाव फैलाकर विवाद उत्पन्न करना चाहते हैं।

समिति ने सरकार से आग्रह किया कि मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे आचरण करने वाले अधिकारियों को चेतावनी मिल सके और समाज में सौहार्द बना रहे।