उन्नाव के भगवंतनगर में निकली भव्य एकता यात्रा—सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प

0
57

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

भारतीय जनता पार्टी उन्नाव द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल एकता पदयात्रा निकाली गई। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक बदरका से प्रारंभ हुई यह यात्रा भगवंतनगर विधायक मा. आशुतोष शुक्ला के नेतृत्व में पूर्ण भव्यता और उत्साह के साथ आगे बढ़ी।

मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य माननीय मुकेश शर्मा ने सरदार पटेल द्वारा देश की 562 रियासतों के एकीकरण और आधुनिक भारत की नींव रखने की भूमिका को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को नए आयाम दिए हैं। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाकर मोदी सरकार ने देश की एकता को मजबूत किया है। साथ ही ऑपरेशन सिंदूर के उदाहरण से सेना की ताकत और भारत की सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती को रेखांकित किया।

जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने कहा कि यह यात्रा एक समृद्ध, स्वाभिमानी और अखंड भारत के निर्माण के संकल्प का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि भाजपा लगातार महापुरुषों की जयंती और उनके प्रेरणादायी कार्यों को भव्यता से मनाकर समाज में आदर्शों की स्थापना कर रही है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण इसी एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना का प्रतीक है।

विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि यह यात्रा युवाओं में देशभक्ति, एकता और अखंडता का संदेश पहुंचाने का माध्यम है। लगभग 5 किलोमीटर लंबी यात्रा बदरका से शुरू होकर रावल, बेहटी, कुरमापुर होते हुए आदर्श मैरिज लॉन लोहचा तक पहुंची, जहां यह सभा में परिवर्तित हो गई।

यात्रा के दौरान हाथों में तिरंगा लिए हजारों लोग, भाजपा कार्यकर्ता, छात्र-छात्राएं और महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुए। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया और ‘भारत माता की जय’ तथा ‘सरदार पटेल अमर रहें’ के नारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। यात्रा का सफल संयोजन जिला महामंत्री आशीष बाजपेई अटल द्वारा किया गया।