सत्यम सिंह चौहान
मंडल संपादक – सिद्धि टुडे,लखनऊ
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता देवी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
प्रधानाचार्या एवं शिक्षिकाओं ने नेहरू जी के प्रेरणादायी व्यक्तित्व, उनके बाल-प्रेम, आदर्शों और शिक्षण-दर्शन पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं से कहा कि बाल दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि बच्चों की सृजनशीलता, नैतिक मूल्यों और स्वप्नों का सम्मान है।
इसके उपरांत छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक श्रृंखला प्रस्तुत की, जिसमें देशभक्ति गीत, नृत्य एवं लघु नाटिकाएँ शामिल थीं। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में खो-खो, म्यूजिकल चेयर, दौड़ आदि विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्राओं ने अदम्य उत्साह और खेलभावना का परिचय देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेता छात्राओं को विद्यालय द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के पश्चात सभी छात्राओं को स्वल्पाहार वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ममता देवी, शिक्षिकाएँ शीला, शिप्रा सिंह, कृष्णा कुमारी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा और उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग दिया।
कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर विद्यालय परिवार ने सभी छात्राओं को बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल, सुरक्षित और सशक्त भविष्य की कामना की।




























