दिल्ली दहली: लाल किला के पास कार बम धमाका, संदिग्ध आतंकी ने खुद को उड़ाया – 9 की मौत, 20 घायल, कई राज्यों में हाई अलर्ट

0
208

कामिनी झा 

सिद्धि संवाददाता–नई दिल्ली 

 

राजधानी दिल्ली सोमवार शाम उस वक्त दहल उठी जब ऐतिहासिक लाल किला के पास एक सफेद हुंडई i20 कार (नंबर HR 26 CE 7674) में जोरदार धमाका हुआ। धमाके में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। चारों ओर बिखरे शव, क्षतिग्रस्त वाहन और धुएं का गुबार इस हादसे की भयावहता को दर्शा रहा था।

 

धमाका शाम 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। पुलिस और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP) में भर्ती कराया गया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हो गया कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित आतंकी साजिश थी।

 

सूत्रों के अनुसार, कार को दोपहर 3:19 बजे पार्किंग में खड़ा किया गया था और यह 6:30 बजे के करीब वहां से निकली। CCTV फुटेज में कार को बदरपुर बॉर्डर पार करते हुए देखा गया है। तस्वीरों में संदिग्ध आतंकी कार की खिड़की से हाथ बाहर निकाले दिखाई दे रहा है। वह पूरे तीन घंटे कार के अंदर ही बैठा रहा और ना तो बाहर निकला, ना ही किसी से संपर्क किया। जांच एजेंसियों का मानना है कि वह किसी आदेश या संकेत का इंतज़ार कर रहा था।

 

एक तस्वीर में संदिग्ध को नीले और काले रंग की टी-शर्ट पहने देखा गया है। विस्फोट के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और आसपास खड़ी कई गाड़ियाँ भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

 

यूएपीए की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए दिल्ली पुलिस ने जांच को आतंकवाद निरोधक एजेंसियों को सौंप दिया है। एनआईए और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीमें भी जांच में शामिल हो गई हैं। फॉरेंसिक रिपोर्ट और खुफिया सूत्रों से मिले संकेतों ने आतंकी लिंक की पुष्टि की है।

 

दिल्ली पुलिस के अनुसार, धमाके में इस्तेमाल कार दक्षिण कश्मीर के पुलवामा निवासी डॉक्टर उमर मोहम्मद के नाम पर पंजीकृत थी। वह एक “व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल” से जुड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि जब सुरक्षा एजेंसियों ने डॉ. मुज्जमिल शकील और डॉ. आदिल रज़ा को गिरफ्तार कर लिया और 2900 किलो विस्फोटक हरियाणा के फरीदाबाद से बरामद किए, तो उमर मोहम्मद घबरा गया और जांच एजेंसियों के हाथ लगने से पहले ही खुद को कार समेत उड़ा लिया।

 

घटना के बाद दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तेलंगाना में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजधानी में मेट्रो, बाजार, भीड़भाड़ वाले स्थानों और सरकारी प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

 

दिल्ली पुलिस आयुक्त ने कहा कि “यह देश की सुरक्षा पर हमला है, किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा।” जांच एजेंसियों ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं और धमाके की तह तक जाने के प्रयास जारी हैं।

 

देश भर में इस घटना के बाद गुस्सा और चिंता का माहौल है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर राजधानी के इतने संवेदनशील इलाके में इतनी बड़ी सुरक्षा चूक कैसे हुई।