उन्नाव – कचहरी पुल से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तक चलेगा सफाई व सुंदरीकरण अभियान

0
208

अनुज कुमार वर्मा 

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव 

 

सिविल लाइंस क्षेत्र में सौंदर्यीकरण कार्य को रफ्तार मिल चुकी है। आज से कचहरी पुल से लेकर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तक नगर पालिका द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा।

 

एसपी ऑफिस से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तक सड़क किनारे बनी अतिक्रमण वाली दुकानों को हटाने की कार्यवाही शुरू होगी। इसके लिए पालिका प्रशासन ने ठेला, गुमटी व अवैध कब्जाधारकों की सूची तैयार कर ली है।

 

यह इलाका वीआईपी मार्ग माना जाता है, जहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस और नहर निरीक्षण भवन में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का आवागमन बना रहता है। लंबे समय से उपेक्षित इस क्षेत्र को अब प्रशासन सजाने-संवारने की तैयारी में है।

 

जिला प्रशासन ने सुंदरीकरण और अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी आवास विकास विभाग को सौंपी है। अभियान के दौरान सड़क किनारे लगाए जाएंगे पौधे, दीवारों की रंगाई-पुताई कराई जाएगी और टूटी सड़कों की मरम्मत भी की जाएगी।

 

प्रशासन का दावा है कि अभियान पूरा होने के बाद सिविल लाइंस क्षेत्र का चेहरा पूरी तरह बदल जाएगा।