मिशन शक्ति की अनोखी पहल : छात्रा मणि दीक्षित बनीं एक दिन की यातायात प्रभारी, नियम पालन को लेकर चला जागरूकता अभियान

0
143

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

शारदीय नवरात्र के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के तहत उन्नाव में महिला सशक्तिकरण की एक अनोखी पहल देखने को मिली। इस विशेष अवसर पर छात्रा मणि दीक्षित को एक दिन के लिए यातायात प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

यातायात प्रभारी सुनील सिंह के साथ मणि दीक्षित ने पूरे शहर का भ्रमण किया और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को लेकर वाहन चालकों को जागरूक किया। इस दौरान बिना हेलमेट व सीटबेल्ट लगाए चालकों को माला पहनाकर और पुष्पगुच्छ देकर विशेष तरीके से संदेश दिया गया। वहीं, नियमों की अनदेखी करने वालों को शांति पूर्वक चेतावनी दी गई।

कार्यक्रम की खास बात यह रही कि मणि दीक्षित ने स्वयं 5 दोपहिया वाहनों का चालान भी किया। उनके इस कदम से वाहन चालकों में नियम पालन के प्रति जागरूकता बढ़ी और शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर सकारात्मक माहौल दिखाई दिया।

इस अभियान में कई पुलिस अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई और महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश दिया। मिशन शक्ति के इस अनूठे प्रयोग ने न केवल यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई, बल्कि यह भी दिखाया कि महिलाएं हर जिम्मेदारी को दृढ़ संकल्प के साथ निभा सकती हैं।