सर्वेश कुमार
सिद्धि टुडे संवाददाता, उन्नाव
कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कक्ष में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही उत्साह, उमंग और भव्यता के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन दर्शन का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार उनके नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन को नई दिशा मिली और देश ने आजादी प्राप्त की। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी के सरल व्यक्तित्व, ईमानदारी, सादगी और देशहित के लिए किए गए योगदान को याद करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड, अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री विधेश, नगर मजिस्ट्रेट श्री राजीव राज समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर ढोलक और हारमोनियम की मधुर धुन के साथ महात्मा गांधी का प्रिय भजन “वैष्णव जन तो…” गाकर वातावरण को आध्यात्मिक और प्रेरणादायी बना दिया गया।
पूरे कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।




























