अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली। परेड में पुलिस लाइन बल, जनपद के विभिन्न थानों से आए पुलिसकर्मी तथा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षी शामिल हुए।
इस दौरान एसपी ने परेड का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों के अनुशासन, ड्रेस व मार्चपास्ट का अवलोकन किया। उन्होंने परेड में भाग ले रहे जवानों को समयबद्धता और अनुशासन को प्राथमिकता देने की नसीहत दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की वर्दी सिर्फ सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा और विश्वास की जिम्मेदारी का दायित्व भी है।
निरीक्षण के दौरान एसपी जय प्रकाश सिंह ने पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने पीआरवी वाहनों की स्थिति, उनकी फिटनेस व जरूरी उपकरणों की जांच की। गार्द रजिस्टर का अवलोकन कर अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली और अभिलेखों को अद्यतन रखने के निर्देश दिए।
एसपी ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को जनता से संवाद और व्यवहार में संयम बनाए रखने की हिदायत दी।
परेड निरीक्षण के अंत में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस बल का अनुशासन ही उसकी सबसे बड़ी पहचान है। इसलिए प्रत्येक जवान को अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा के साथ करना चाहिए।




























