*पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला सिद्धि टुडे मंडल संपादक प्रयागराज उत्तर प्रदेश*
*डीएम एसपी व थाना अध्यक्ष पश्चिम शरीरा ने किया मौके पर निरीक्षण*
कौशांबी अषाढा गांव में गाजे बाजे के साथ हुआ विसर्जन,भक्तों ने नम आंखों से किया मां को विदा
कौशाम्बी – नव दिन पूर्ण होने के बाद मां भगवती के प्रतिरूप को गाजे बाजे और हजारों श्रद्धालुओं की लंबी कतारों के साथ अमृत सरोवर अषाढा में विसर्जित किया गया। गुरुवार को निमतापुर,जमदुआ,फैजीपुर,अषाढा समेत सभी गांवों की मूर्तियों को विसर्जन किया गया। शारदीय नवरात्र के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विधिपूर्वक पूजन के बाद शोभायात्रा निकालकर भक्तों ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदा किया।
इस मौके पर निमतापुर प्रधान राम जी मौर्य व अषाढा प्रधान बच्चा सिंह ,अध्यक्ष अवध लाल परीक्षित,संगम यादव,गोलू अषाढा आदि भक्तों ने मां को नम आंखों से विदाई दी।सुरक्षा के तहत थाना अध्यक्ष पश्चिम शरीरा त्रिलोकी नाथ पांडे व अषाढा चौकी इंचार्ज शुभम सिंह व पुलिस स्टाफ रहा मौजूद




























