जिला पोषण समिति की बैठक में कुपोषण मुक्ति को लेकर हुई समीक्षा, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश

0
76

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी कृति राज की उपस्थिति में जिला पोषण समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभव अभियान, गौशालाओं से सैम श्रेणी के बच्चों को दूध की उपलब्धता, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, हॉट कुक्ड मील फ़ूड सहित विभिन्न पोषण संबंधी योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में किसी भी बच्चे को कुपोषण की श्रेणी में नहीं रहना चाहिए। इसके लिए सभी विभाग मिलकर सामूहिक रूप से कार्य करें। उन्होंने कहा कि डायट प्लान के अनुसार बच्चों को पोषणयुक्त आहार उपलब्ध कराया जाए ताकि उनकी वृद्धि और स्वास्थ्य में सुधार हो सके। गौशालाओं से मिलने वाले दूध का नियमित वितरण सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी कृति राज ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी कुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें विशेष आहार व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएँ। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा बहुओं की सक्रिय भागीदारी पर बल दिया ताकि योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंद परिवारों तक पहुँचे।

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और हॉट कुक्ड मील योजना को और अधिक प्रभावी बनाया जाए। इन योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को समय पर सुविधा मिले, इसके लिए सतत निगरानी तंत्र विकसित किया जाए।

अंत में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें और कुपोषण उन्मूलन को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि बच्चों को स्वस्थ और कुपोषण मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएँगे।