अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो–सिद्धि टुडे, उन्नाव
जनपद उन्नाव में अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग का अभियान लगातार तेज हो रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को अजगैन थाना क्षेत्र के ग्राम कीर्तिखेड़ा में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। आबकारी निरीक्षक ज्योति अग्रवाल के नेतृत्व में टीम ने गांव में दबिश दी, जहां से निवासी धीरेंद्र यादव के पास से 80 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद की गई।
बरामद शराब दीवाना ब्रांड की बताई जा रही है, जिसे दो झोलों में भरकर छिपाया गया था। दबिश के दौरान आरोपी धीरेंद्र यादव को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूरी कार्रवाई में स्थानीय अजगैन थाना पुलिस टीम भी मौजूद रही। पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
जिला आबकारी अधिकारी अनुराग मिश्र के निर्देशन में जिले भर में अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई उसी अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत लगातार गांव-गांव जाकर दबिश दी जा रही है। अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाना है, बल्कि लोगों को इसके खतरों से जागरूक करना भी है।
ज्ञात हो कि अवैध शराब का धंधा न केवल सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि इससे लोगों की सेहत पर भी गंभीर खतरा मंडराता रहता है। आए दिन अवैध शराब के सेवन से बीमार पड़ने या मौत जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसे में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। जिले में लगातार अभियान जारी रहेगा और ऐसी कार्रवाई आगे भी होती रहेगी।




























