उन्नाव में धूमधाम से सम्पन्न हुआ दुर्गा अष्टमी का कार्यक्रम

0
52

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की संयोजिकाओं सहित अनेक अतिथियों ने किया मार्गदर्शन

नगर में दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर एक भव्य धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी की अनेक बहनों ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम में देशभक्ति, नारीशक्ति एवं सांस्कृतिक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए समाज में एकता और समरसता का संदेश दिया गया।

प्रमुख वक्ताओं का प्रेरणादायी उद्बोधन

कार्यक्रम में विभाग संयोजिका मातृशक्ति बहन शीला जी और नारायण डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर मनीषा दीदी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से सभी को प्रेरित किया। उन्होंने नारीशक्ति, सामाजिक दायित्वों और सांस्कृतिक चेतना के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

गरिमामयी अध्यक्षता व संयोजिकाओं की भूमिका

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजिका मातृशक्ति बहन प्रज्ञा अवस्थी जी तथा दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका आरती कश्यप जी ने संयुक्त रूप से की। दोनों ने समाज में महिलाओं की जागरूकता और उनकी सक्रिय भूमिका पर बल दिया।
नगर संयोजिका समीक्षा अवस्थी जी व प्रियांशी जी समेत कई बहनों ने अपनी उल्लेखनीय उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रांत सह मंत्री अविनाश जी, जिला मंत्री सुनील जी, जिला उपाध्यक्ष प्रभात जी सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।

धार्मिक उल्लास के साथ समापन

भव्य आयोजन का समापन पारंपरिक पूजा-अर्चना और भजन-कीर्तन के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने शक्ति की आराधना करते हुए समाज में नारी के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लिया।