उन्नाव पुलिस लाइन में ‘नन्हे फरिश्ते कक्ष’ का भव्य उद्घाटन, महिला व बाल सुरक्षा के लिए प्रशासन ने बढ़ाया सुरक्षा कवच

0
115

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव 

 

महिला व बाल सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से उन्नाव पुलिस ने एक बड़ी पहल की है। पुलिस लाइन में आज ‘नन्हे फरिश्ते कक्ष’ का भव्य उद्घाटन किया गया। इस विशेष कक्ष का शुभारंभ एडीजी लखनऊ जोन सुजीत पांडे ने किया।

 

इस अवसर पर जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह भी मौजूद रहे। बताया गया कि ‘नन्हे फरिश्ते कक्ष’ बच्चों के लिए एक सुरक्षित और संवेदनशील वातावरण उपलब्ध कराएगा, ताकि वे पुलिस से जुड़ाव महसूस कर सकें और आवश्यक सहयोग प्राप्त कर सकें।

 

कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति वाहिनी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस पहल के तहत 21 स्कूटियों पर 42 महिला पुलिसकर्मियों को रवाना किया गया, जो जिले के विभिन्न हिस्सों में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी।

 

एडीजी सुजीत पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर उन्नाव प्रशासन महिला व बाल सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। यह पहल उसी दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है।

 

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि ‘नन्हे फरिश्ते कक्ष’ बच्चों और अभिभावकों के लिए भरोसे का प्रतीक बनेगा और समाज में सुरक्षा का संदेश देगा। वहीं, पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने महिला पुलिसकर्मियों को मिशन शक्ति की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।

 

यह आयोजन महिला और बाल सुरक्षा की दिशा में उन्नाव पुलिस के बढ़ते कदमों का प्रतीक है, जिससे जिले की महिलाओं और बच्चों को अब और अधिक सुरक्षित वातावरण मिल सकेगा।