अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
विश्व हिंदू परिषद की छह माह की कार्ययोजना बैठक रविवार को जिले में सम्पन्न हुई। बैठक में अवध प्रांत संगठन मंत्री विजय जी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने संगठन की मजबूती और समाज जागरण की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया।
बैठक में संगठनात्मक सुदृढ़ता, युवा जागरण और सामाजिक समरसता पर विशेष चर्चा हुई। राम मंदिर निर्माण उपरांत समाज में जागरण अभियानों को गति देने के लिए ठोस रणनीति तैयार की गई। इस दौरान विभाग एवं जिले के प्रमुख पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक में सेवा कार्यों और समरसता अभियानों को गति देने पर सहमति बनी। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि संगठन की योजनाओं और कार्यक्रमों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा, ताकि जन-जन को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य पूरा हो सके।
कार्यक्रम के समापन पर जब कार्यकर्ता “जय जय सियाराम” के जयघोष से गूंजे तो पूरा सभागार उत्साह और भक्ति से सराबोर हो उठा। बैठक ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और दृढ़ संकल्प का संचार किया।





























