अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मनोहर नगर में रविवार को हालात अचानक बिगड़ गए, जब कुछ लोगों ने आई लव मोहम्मद के समर्थन में जुलूस निकालना शुरू किया। जैसे ही इस बात की सूचना कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह को मिली, वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जुलूस को रोकने का प्रयास किया।
जुलूस को रोकने की कोशिश के दौरान माहौल गरमा गया और प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। विरोध कर रहे लोगों ने देखते ही देखते पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस बीच स्थिति इतनी बिगड़ गई कि इंस्पेक्टर की वर्दी के स्टार तक नोच लिए गए। पुलिस बल पर हुए हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं, स्थिति गंभीर होती देख गंगाघाट, सदर कोतवाली और अचलगंज कोतवाली से अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। दंगा नियंत्रण वाहन और पीएसी के जवान भी क्षेत्र में तैनात कर दिए गए।
घटना की जानकारी मिलते ही बीघापुर के सीओ मधुपनाथ मिश्र और सीओ सफीपुर सोनम सिंह मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पथराव और बवाल में शामिल आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।
फिलहाल क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न घट सके।





























