अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे,उन्नाव
भीषण बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सियाराम फाउंडेशन ने एक बार फिर मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश की है। फाउंडेशन की टीम ने सिकंदरपुर सरोसी क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित गांवों का दौरा कर जरूरतमंदों को राशन किट वितरित की और उनका हाल जाना। बाढ़ से तबाह जिंदगी, सड़क किनारे डेरा डालने को मजबूर लोग बाढ़ की विभीषिका ने उन्नाव जिले के कई गांवों को चपेट में ले लिया है। हजारों परिवार अपने घर-द्वार और खेत खो चुके हैं और अब सड़कों के किनारे शरण लिए हुए हैं। इस आपदा में आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन परिवारों के लिए सियाराम फाउंडेशन की यह पहल राहत की सांस बनी है। राशन किट के साथ मिला भरोसा
सियाराम फाउंडेशन, जो जनकल्याण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय है, ने संकट की इस घड़ी में जरूरतमंदों के बीच राशन सामग्री वितरित कर मानवीय सरोकार निभाया। इस कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के सचिव व सियाराम हॉस्पिटल के डायरेक्टर अम्बर राजपूत ने किया। इलाज भी होगा आधे खर्च पर
अम्बर राजपूत ने बताया कि संस्था का उद्देश्य सिर्फ खाद्य सामग्री देना नहीं, बल्कि बाढ़ पीड़ितों के स्वास्थ्य की चिंता भी करना है। उन्होंने घोषणा की कि इन परिवारों का इलाज सियाराम हॉस्पिटल में आधे दर पर किया जाएगा, ताकि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं के लिए परेशान न होना पड़े। टीम ने निभाई ज़िम्मेदारी
इस अवसर पर फाउंडेशन के सदस्य आदित्य राजपूत, प्रताप राजपूत, अमर सिंह यादव, विनोद राजपूत, अनूप, राजकुमार, राजवीर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पीड़ितों की मदद में योगदान दिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।मानवीय संवेदनाओं की मिसाल
सियाराम फाउंडेशन की यह पहल सिर्फ राहत सामग्री का वितरण नहीं, बल्कि एक संदेश है कि आपदा की घड़ी में भी समाज के कुछ हाथ हमेशा मदद के लिए बढ़ते हैं। फाउंडेशन का यह प्रयास इलाके में सकारात्मक संदेश बनकर सामने आया है।





























